रोज़े में मैडीकल के मसाइल


रोज़े में मैडीकल के मसाइल


(1)इनहेलर लेने से रोज़ा टूट जाएगा

(2)आँख में दवा डालने से रोज़ा टूट जाएगा

(3)हमल वाली औरत का अंदरूनी चैक अप होता है इस से भी रोज़ा टूट जाएगा

(4)बवासीर वाले को पीछे के मुक़ाम से बसाऔक़ात दवा लेना पड़ती है इस से भी रोज़ा टूट जाएगा

(5)रोज़े की हालत में भाप Steam) लेने से रोज़ा टूट जाएगा

(6)अगर रोज़े की हालत में डाईलाइसज़ हुए तो रोज़ा नहीं टूटेगा, अलबत्ता डाईलाइसज़ के दिन ताक़त ना होने और डाक्टर के कहने पर रोज़ा छोड़ता है तो इस का इख़तियार है

(7)वाज़िह रहे कि हल्की फुल्की तकलीफ़ या मर्ज़ में रोज़ा छोड़ने की इजाज़त नहीं, हामिला या दूध पिलाने वाली औरत रोज़ा रखने पर क़ादिर है तो रोज़ा रखेगी , यूंही सुरिदर दिया कोई ऐसा मर्ज़ जिसमें रोज़ा रखने की इस्तिताअत हो तो रोज़ा रखेंगे, सिर्फ़ शदीद मर्ज़ वाले ही माहिर डाक्टर के कहने या ज़ाती तजुर्बा की बुनियाद पर रोज़ा छोड़ सकते हैं

(8)ख़ून निकलवाने से रोज़ा नहीं टूटता

(9)ड्रिप लगाने से रोज़ा नहीं टूटता

(10)ज़ख़म होजाने या पट्टी बैंडेज चिढ़ाने से रोज़ा नहीं टूटता


(11)कान में दवा डालने से रोज़ा नहीं टूटता अलबत्ता बाअज़ उल्मा कान में दवा डालने पर रोज़ा टूटने के क़ाइल हैं।(कान के पर्दे में अगर सुराख़ होतो दवा डालने से रोज़ा टूट जाएगा

(12)इंजेक्शन लगाने से रोज़ा नहीं टूटता

(13)इन्सोलीन का इंजे

क्शन आम तौर से गोश्त में लगता है इस से भी रोज़ा नहीं टूटे ग

Comments

Popular posts from this blog

શબે બરાત ' મેં મગરીબ કી નમાઝ કે બાદ કે નવાફિલ

Suhagrat shadi ki pahli rat ka islami tariqa